गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर एक तीर्थ यात्री बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यात्री, बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रह थे। इस घटना में बस जलकर राख हो गई।
Fire in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बस में आग की खबर सामने आई है। यहां गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर एक तीर्थ यात्री बस में भीषण आग लग गई।
बताया जा रहा है कि यात्री, बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रह थे।
इस घटना में बस जलकर राख हो गई। बस में धुआं उठता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यह पूरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र (Fire in Shivpuri) की है।
कोलारस: केदारनाथ जा रही बस में अचानक लगी आग, श्रद्धालुओं ने बस से उतर कर बचाई जान #Kolaras #Kedarnath #aag #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/rS0w6rTw7z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों की बस में हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्लीपर बस क्रमांक MH04GP0144 में अचानक आग भड़क (Fire in Shivpuri) उठी।
जिस बस में आग लगी, उसे तीर्थ यात्रियों की बस बताया जा रहा है। श्रद्धालु स्लीपर बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे।
इस कारण लगी बस में आग
शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग (Fire in Shivpuri) लगना बताया जा रहा है।
वहीं बस से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत बस को हाईवे पर रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया।
आगजनी की घटना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड टीम घटना स्थल पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बस में जैसे यात्रियों ने धूंआ निकलते देखा तो ड्राइवर ने तत्काल बस रोक दी
और यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (Fire in Shivpuri) पाया।
कोलारस थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।