Fire In Shamli: पार्किंग में रखी गाड़ियों में लगी आग, छह लग्जरी कार समेत आठ वाहन जलकर खाक

शामली। शामली जिले के कैराना रोड पर एक कार पार्किंग में लगी आग Fire In Shamli में छह लग्जरी कार समेत आठ वाहन जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अग्निशमन सेवा के क्षेत्राधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि कार पार्किंग तंग इलाके में थी और अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share This