हाइलाइट्स
-
सलकनपुर देवीधाम में रात साढ़े नौ बजे लगी दुकानों में आग
-
पूजा-पाठ और प्रसाद की दुकानें जलकर राख
-
फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया
Fire in Salkanpur: सीहोर के प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम में आठ दुकानों में आग (Fire in Salkanpur) लग गई।
आग करीब साढ़े नौ बजे एक दुकान से दूसरी दुकान में लगती गई और इस तरह आठ दुकानें राख हो गईं।
आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।
आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगो ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बाल्टियों और प्लास्टिक के डिब्बों से लपटों पर पानी फेंका गया।
बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से करीब एक घंटे में आग (Fire in Salkanpur) पर काबू पाया जा सका।
रेहटी:सलकनपुर मंदिर के पास लगी आग, करीब 8 से 10 दुकानों का सामान जलकर राख#Rehti #SalkanpurTemple #aag #mpbreakingnews #TodayNews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/j1jwvsr692
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
रात साढ़े नौ बजे लगी दुकानों में आग
स्थानीय दुकानदार सुमित सेन ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे एक दुकान से आग (Fire in Salkanpur) शुरू हुई।
कुछ ही देर में आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद दमकल कर्मी सीढ़ी मार्ग से ऊपर पहुंचे और फिर ऊपर से पाइप डालकर पानी फेंका और आग बुझाई।
सकलनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने बताया कि 7-8 दुकानों में आग लगी थी। अभी आग (Fire in Salkanpur) लगने की वजह पता नहीं चली है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro: राजधानी में 80Km की रफ्तार में दौड़ी मेट्रो, RKMP से सुभाषनगर के बीच ट्रायल रन, पूरे स्ट्रक्चर की टेस्टिंग
मंदिर के सीढ़ियों के किनारे बनी हैं दुकानें
देवीधाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं।
यही दुकानें आग (Fire in Salkanpur) की चपेट में आई हैं। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां आगजनी की घटनाएं अक्सर होती हैं।
आग बुझाने में काफी दिक्कत आती है। सीढ़ी मार्ग पर दमकलें भी नहीं पहुंच पातीं।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ी: अब 31 मई तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी,
वीडियो में ब्लास्ट होते दिखा, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
दुकानों में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की जानकारी मिली है।
वहीं मंदिर से दूर बुधनी रेहटी मेन रोड से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया।
इस वीडियो में ब्लास्ट होते हुए भी दिखाई दे रहा है।