पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां बुझाने में जुटीं, 10 किमी दूर तक दिख रहा धुआं

Fire in Pithampur: धार के पीथमपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, दूर-दूर तक फैला धुआं

पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां बुझाने में जुटीं, 10 किमी दूर तक दिख रहा धुआं

हाइलाइट्स

  • धार के पीथमपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • धार के पीथमपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • चारों तरफ दूर-दूर तक फैला भयंकर धुआं

Fire in Pithampur: धार के पीथमपुर में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि इसका धुआं 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि आग को बुझाने के लिए इंदौर, धार और बदनावर की करीब 8 दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800380610663591937

आग बुझाने के लिए पानी फोम के साथ रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं भीषण आग को बुझाने के लिए 3 डंपर रेत भी मंगवाई गई है।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। फैक्ट्री के मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए जब आग लगी तब फैक्ट्री में कोई नहीं था।

इस सिग्नेट फैक्ट्री के पास एक केमिकल फैक्ट्री भी है। वहीं आग को भीषण रूप देख विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग बुझाने में आ रही मुश्किलें

पीथमपुर SDM शाश्वत शर्मा के मुताबिक, फैक्ट्री में बेहद ज्वलनशील सामग्री भरी हुई है, जिसकी वजह से आग बुझाने में बुहत मुश्किलें आ रही हैं। आग को बुझाने के लिए 12 से ज्यादा दमकलें जुटी हुई हैं। गीली रेत और फोम डालकर भी आग फैलने से रोकने के प्रयास किया जा रहा है।

इंदौर में कार शोरूम की वर्कशॉप में आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा कारें जलीं

वहीं इंदौर में एक कार शोरूम में भयंकर आग गई। सर्विस के लिए आईं गाड़ियों में से करीब एक दर्जन कारें जल गईं।

बता दें कि ये आग कार शोरूम सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात को लगी थी, जिसे बुझाने का काम मंगलवार सुबह तक जारी रहा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800377181203288190

जानकारी के मुताबिक, दमकाल की चार गाड़ियों मौके पर आग बुझाने में भरपूर प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही टैंकर से पानी डालकर भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

शोरूम के वर्कशॉप में रखी कारें जल गईं।

फायर ब्रिगेड SI सुशील दुबे के मुताबिक वर्कशॉप में कई गाड़ियां और कबाड़ का सामान रखा हुआ था। इसके साथ ही ऑयल और पेट्रोल भी रखा था, जिसकी वजह से आग बेकाबू हो गई।

देर रात पहले यहां दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिनसे आग पर काबू नहीं पाया गया । इसके बाद आग की स्थिति देखते हुए 2 और गाड़ियां तैनात की गई। जो कि आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: किसानों को बिजली सब्सिडी, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान जैसे अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article