हाइलाइट्स
-
पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग
-
बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर चल रहा था होटल
-
हादसे में 6 की मौत, 12 गंभीर हालत में
Fire In Patna: पटना ( बिहार ) के भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार, 25 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे लगी भीषण आग (Fire In Patna) की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा पटना रेलवे स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में हुआ, जहां होटल संचालित की जा रही थी।
आग की लपटों ने आसपास की दुकानों और इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल 12 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दोनों घायलों का शरीर 95 से 100 फीसदी झुलस गया है।
जलकर और दम घुटने से हुई मौत
पुलिस हादसे (Fire In Patna) में मारे गए लोगों की पहचान में जुटी है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।
सभी की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। किसी ने आग में जलकर दम तोड़ा तो किसी की दम घुटने से मौत हुई। वहीं, पीएमसीएच में भर्ती कराए गए 20 मरीजों में से चार महिलाएं हैं। जिन दो की हालत नाजुक है, उनका नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रेस्क्यू में 30 से ज्यादा लोगों का सुरक्षित निकाला
पटना रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भड़की आग (Fire In Patna) ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
मौके पर फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियां, एनडीआरएफ की टीमों ने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान करीब 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रूप से इमारतों से बाहर निकाला गया।
आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Car Fire in Bhopal: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कार जलकर खाक, इस हालत में कार सवार
गैस सिलेंडर से भड़की आग
हादसे (Fire In Patna) के बाद पटना रेलवे स्टेशन के सामने का रोड करीब साढ़े तीन घंटे जाम रहा।
मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसने भी यह मंजर देखा वो सहम गया। लोग इमारतों की छतों पर चढ़कर खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाते नजर आए।
अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर से भड़कना बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: INDORE FIRE CASE: सिरफिरा आशिक बना 7 लोगों की मौत का कारण,इंदौर अग्निकांड में आया नया मोड़
इन घायलों की हुई पहचान
पीएमसीएच में भर्ती घायल जिनकी पहचान हो गई हैं, उनमें पूनम देवी (33), अमिश तिवारी (40), गोरख कुमार (16), अनुराग सिंह (15), जितेंद्र कुमार (47), रोहित (22), अरविंद तिवारी (45), विजय (30), आदित्य पटेल (22) शामिल हैं।