पंचानन बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड 20 से अधिक गाड़ियों ने पाया काबू

भोपाल. न्यू मार्केट के पास मालवीय नगर स्थित पंचानन बिल्डिंग Fire in Panchanan Bhavan में में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। भीषण आग लगे होने से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को हाइड्रोलिक मशीन लानी पड़ी। बतया जा रहा है कि आग मंगलवार तड़के करीब 3 बजे लगी ।
आग इतनी भीषण थी कि छह से अधिक फायर स्टेशन से 15 से अधिक फायर की 25 गाड़ियों को लगाया गया। आग को देखते हुए मंत्रालय और भेल तक की फायर टीम को बुलाना पड़ा। आग पंचानन बिल्डिंग के सबसे ऊपर के फ्लोर पर आग लगी थी। जिसको सुबह 7 बजे तक बुझाने का प्रयास किया जा रहा। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि इसके पहले भी पंचानन बिल्डिंग में स्थित नीचे एसबीआई बैंक में भी आग लगी थी और एक सप्ताह पहले न्यू मार्केट स्थित दुकानों में भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है।