Fire in Japan: ओसाका शहर में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत

Fire in Japan: ओसाका शहर में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत Fire in Japan: A major accident in Osaka city, 27 people died due to fire in the building

Fire in Japan: ओसाका शहर में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत

टोक्यो। जापान के ओसाका शहर में एक इमारत में आग लगने Fire in Japan से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जापान के प्रसारक ‘निप्पौन होसो क्योकाइ’ (एनएचके) ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई। घटना में 28 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जिनमें से 27 लोगों के हृदय या फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article