भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में आग: आग की घटना के बाद जहाज एक तरफ झुका, नाविक लापता

Fire in Indian Navy warship: भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में आग, हादसे के बाद जहाज एक तरफ झुका, नाविक लापता

भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में आग: आग की घटना के बाद जहाज एक तरफ झुका, नाविक लापता

हाइलाट्स

  • मुंबई डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के दौरान लगी जहाज में आग
  • हादसे में एक नाविक लापता, तलाश की जा रही
  • इंडियन नेवी ने जांच  के आदेश दिए

Fire in Indian Navy warship: भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र (INS Brahmaputra) में भीषण आग की खबर है।

नेवी के मुताबिक यह वॉरशिप मुंबई के नेवी डॉकयार्ड पर मेंटेनेंस के लिए रखा गया था। इसी दौरान रविवार, 21 जुलाई को यह हादसा हुआ।

आग सोमवार सुबह तक बुझा ली गई है। सूत्र बताते हैं अब ये वॉरशिप एक तरफ झुक गया है। इस घटना के बादसे एक नाविक भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक आग भीषण थी, जिसकी वजह से डॉकयार्ड की तरफ वाला जहाज का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है और शिप एक तरफ झुक (Fire in Indian Navy warship) गया है।

इसी दौरान अफरा-तफरी के बीच एक सेलर लापता हो गया है।

मुंबई डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के दौरान लगी आग

एक न्यूज एजेंसी ANI ने नेवी के हवाले से बताया है कि मल्टी रोल फ्रिगेट ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम मेंटेनेंस के दौरान आग लगी थी।

डॉकयार्ड में तैनात फायरफायटर्स की मदद से शिप के क्रू ने 22 जुलाई की सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू (Fire in Indian Navy warship) पाया।

हादसे की जांच के आदेश

हादसे के बाद एक नाविक को छोड़कर जहाज का पूरा स्टाफ सुरक्षित बताया गया है। लापता नाविक की तलाश जारी है।

इंडियन नेवी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए (Fire in Indian Navy warship) हैं।

तीन दिन पहले कार्गो शिप में लगी थी आग

इससे पहले 19 जुलाई को गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के शिप में आग लग गई थी, जिस पर दो दिन बाद 21 जुलाई को काबू पाया गया।

इंडियन कोस्ट गार्ड अधिकारी ने बताया कि जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है।

एमवी मेर्स्क फ्रैंकफर्ट शिप 1,154 कंटेनर्स लेकर गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था।

इसमें बेंजीन और सोडियम सायनेट जैसे बेहद खतरनाक कार्गो रखे (Fire in Indian Navy warship) थे।

ये भी पढ़ें: कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी नहीं: SC ने UP सरकार के आदेश पर लगाई रोक, कहा- दुकानदारों को मजबूर नहीं कर सकते

आग बुझाने का काम अब भी जारी

इंडियन कोस्ट गार्ड के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मनोज भाटिया ने रविवार को बताया कि हेलिकॉप्टर्स की मदद से ड्राई केमिकल पाउडर शिप पर डाला गया, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मदद मिली।

शिप के जिस हिस्से में खतरनाक कार्गो रखा था वहां आग नहीं लगी (Fire in Indian Navy warship) थी।

चार जहाजों और हेलिकॉप्टर्स ने आग बुझाने में मदद की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article