Fire In ICU Ward: कार्डियोलॉजी अस्पताल के ICU में लगी आग, 2 मरीजों की मौत, 138 रेस्क्यू किए गए

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। कार्डियोलॉजी अस्पताल की पहले फ्लोर पर बने आईसीयू में यह आग लगी। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आईसीयू (ICU) में से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल इन मरीजों को कानपुर (Kanpur) मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
Fire broke out at the Cardiology Department of LPS Institute Of Cardiology in Kanpur today, patients evacuated
CM has ordered Principal Secretary Medical Education, Alok Kumar and DG Fire and Kanpur Commissioner to investigate the incident, and submit a report today pic.twitter.com/OLe7d3fyZa
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2021
सुबह करीब 8 बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार, कानपुर के हृदय रोग संस्थान में सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर आईसीयू में अचानक से आग लग गई। आईसीयू में आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते ही आईसीयू से मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। अस्पताल में आग की सूचना भी दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आगे बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Fire breaks out at the cardiology department of LPS Institute Of Cardiology in Kanpur. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2021