Fire In Factory: पीथमपुर की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 दमकल गाड़ियां मशक्कत में जुटी, मचा हड़कंप

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थि गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलने लगी। यह देख यहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई है। दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। सभी गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अभी तक आग के ठोस कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अनुमान के मुताबिक अब तक लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।