Fire in Hospital: दिल्ली के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Fire in Hospital: दिल्ली के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद, fire in ESI hospital in Delhi 7 vehicles of fire brigade present

Fire in Hospital: दिल्ली के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद

नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में स्थित ईएसआई अस्पताल में बृहस्पतिवार को आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आज अपराह्न करीब एक बजकर 16 मिनट पर पंजाबी बाग इलाके में स्थित ईएसआई अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। ’’ यह आग अस्पताल के कोविड-19 ब्लॉक में नहीं लगी थी। गर्ग ने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थियेटर से लगे यूपीएस रूम में लगी।

अस्पताल के करीब 20 कर्मचारी फसे

दूसरी मंजिल पर कोई मरीज नहीं था, लेकिन अस्पताल के करीब 20 कर्मचारी वहां थे जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गर्ग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर दमकल की कुल सात गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो बजकर 25 मिनट पर आग पर पूरी से काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होने की आशंका है, हालांकि कारण का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article