महाराष्ट्र के ठाणे में रसायन गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऐसे गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है, जहां अपशिष्ट रसायनों के ड्रामों को रखा जाता है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गणेशपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की खबर नहीं है। आग मंगलवार को भिवंडी तालुका के रेवती गांव में स्थित गोदाम में रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर लगी। आग के बाद इलाके में धुआं फैल गया और स्थानीय लोग गोदाम से खराब गंध आने की शिकायत करने लगे।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो दमकल वाहनों को भेजा गया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश