Fire In Chemical Factory : आंध्र प्रदेश की एक रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

Fire In Chemical Factory : आंध्र प्रदेश की एक रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत Fire In Chemical Factory: A massive fire broke out in a chemical factory in Andhra Pradesh, killing six sm

Fire In Chemical Factory : आंध्र प्रदेश की एक रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

एलुरु। आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्की रेड्डीगुडेम में स्थित एक रसायन फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एलुरु के पुलिस अधीक्षक देव शर्मा के मुताबिक, आग से झुलसे लोगों को विजयवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि बुधवार देर रात पॉलीमर पावर बनाने वाले संयंत्र के ‘रिएक्टर’ में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ।

अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है। इस बीच, मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गंभीर रूप से झुलसे लोगों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article