हाइलाइट्स
-
भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित कबाड़ फैक्ट्री में लगी आग
-
आग नरवाई से फैक्ट्री तक पहुंची और चपेट में लिया
-
फैक्ट्री में कई टन प्लास्टिक कबाड़े का सामान रखा था
Fire in Bhopal: भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़ फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री के गोदाम में प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था।
जिससे आग (Fire in Bhopal) की लपटों पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।
नरवाई से भड़की आग ने कबाड़ को चपेट में लिया
जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह खेत की नरवाई में लगी आग (Fire in Bhopal) बताई जा रही है।
जिसने फैक्ट्री और गोदाम को भी चपेट में ले (Fire in Bhopal) लिया। सूचना पर गांधी नगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से 10 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची,
और आग (Fire in Bhopal) पर काबू पाया गया।
फैक्ट्री और गोदाम में बड़ी मात्रा रखा था प्लास्टिक कबाड़
यह फैक्ट्री केएन ट्रेडर्स के नाम से है। जिसके मालिक कामरान खान है। फैक्ट्री में कई टन कबाड़े का सामान रखा था।
जिसमें प्लास्टिक का सामान भी शामिल था।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: RKMP स्टेशन पर एक कॉल से हड़कंप! ट्रेन खाली कराकर ली गई तलाशी, फिर फोन करने वाला गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में 28 लाख लोगों के लिए सिर्फ 365 बस, 2 साल में खरीदी सिर्फ 117 बसें
खेत में नरवाई की आग पहुंची फैक्ट्री तक
आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी।
गांधीनगर फायर स्टेशन के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सबसे पहले नरवाई की आग बुझाई गई।
ताकि फैक्ट्री में लगी आग ज्यादा नहीं फैले।