हाइलाइट्स
-
36 दमकल से आग पर काबू पाने प्रयास जारी
-
फैक्ट्री में से ब्लास्ट होने की आ रही आवाज
-
इंडस्ट्रियल एरिया को कराया गया खाली
Fire in Chemical Factory: भिलाई की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है फैक्ट्री में लगातार ब्लास्ट भी हो रहे हैं।
आगजनी की घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल है। फायर ब्रिगेड मौके पर हैं, आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना जामुल थाने क्षेत्र की है।
CG News: भिलाई में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में लगातार हो रहे ब्लास्ट#cgnews #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #chemicalfactory pic.twitter.com/X4FjW52r8L
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 1, 2024
बता दें कि भिलाई Bhilai News के इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री है। जहां हाईटेंशन तार के तार में चिंगारी भड़कने की आशंका है। चिंगारी आग में तब्दील हो गई और वहीं पास खड़े केमिकल के टैंकर को चपेट में ले लिया।
केमिकल (Bhilai News) से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार प्रयास कर रही हैं।
36 दमकल आग पर काबू पाने में लगी
केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) की आग इतनी भड़क गई है कि यहां पर 36 दमकल की गाड़ी पहुंची है। आग पर काबू पाने के लिए 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला है।
वहीं सांसद विजय बघेल, राजेंद्र साहू, भिलाई महापौर भी पहुंचे हैं। नगर सेवा, बीएसपी, एसीसी के फायर (Fire in Bhilai Factory) फाइटर ने आग बुझने का प्रयास कर रही हैं। आग की लगातार लपटें उठ रही हैं।
एरिया को कराया गया खाली
केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) में आग लगने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया को खाली करा दिया गया है।
पुलिस ने इस एरिया में अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। इसके साथ ही सख्ती के साथ एरिया को खाली कराया गया है।
देरी से पहुंची दमकल, भभकी आग
जानकारी मिली है कि जेएमडी कंपनी (Bhilai News) में शाम करीब 6 बजे आग लगी थी। इस दौरान केमिकल से भरा टैंकर सिसकॉल यूनिट-2 एससी चौक के पास पहुंचा था, तभी चपेट में आ गया।
इसके बाद आग पास की फैक्ट्री (Fire in Bhilai Factory) में पहुंच गई। हालांकि वहां जल्द काबू पा लिया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे आग फैल गई और दूसरी केमिकल फैक्ट्री में भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे को बड़ी राहत, जानें हाईकोर्ट ने ACB-EOW को क्यों दिया नोटिस ?
7-8 करोड़ का नुकसान
केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) में हुई भीषण आगजनी की घटना से यहां करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है।
प्राथमिक आंकलन में पता चला है कि केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में करीब 7 से 8 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। हालांकि अभी इसका आंकलन किया जा रहा है, अधिकारिक रूप से नुकसान की सूचना नहीं है।