मुंबई के फिल्म सिटी में लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना 23 जून की सुबह करीब 5 बजे मुंबई के दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी स्थित अनुपमा’ सीरियल के सेट पर हुई, जब कुछ ही देर बाद शूटिंग शुरू होनी थी। आग की ऊंची लपटें और घने धुएं ने पूरे सेट को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। हादसे के वक्त सेट पर कई कर्मचारी और क्रू मौजूद थे, सेट पर मौजूद कुछ लोगों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया .’अनुपमा’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो है, जिसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं। यह शो लंबे समय से TRP चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही फैंस चिंतित हो गए हैं। वहीं, AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने इस मामले की जांच की मांग की है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।