/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fire-3-2.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में टिम्बर मार्केट में फर्नीचर की एक दुकान में मंगलवार को तड़के आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्हें तड़के करीब तीन बजे आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया था, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर चार घंटे में काबू पा लिया गया था।
सफदरजंग अस्पताल कैंटीन में भी आग
सफदरजंग अस्पताल में भी सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया गया है। इस घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।आठ घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा इमरजेंसी वार्डएम्स इमरजेंसी वार्ड में आग लगने से करीब आठ घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us