/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghjk-2.jpg)
Kolkata: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरतफरी मच गई जब वहां आग लगने की घटना सामने आई। बता दें कि एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें... MP NEWS: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने छत्तरपुर पहुंची शिवरंजिनी की तबीयत खराब
जानकारी के अनुसार, कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उस हिस्से में आग लग गई जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास मिलते हैं। सुरक्षा जांच चौकी का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। बता दें कि हादसा रात 9.10 बजे हुआ था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एयरपोर्ट के एक हिस्से में आग के तेज लपटें उठती दिखाई दे रही है।
चेक-इन प्रक्रिया को थोड़ी देर के लिए रोका गया
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग रात नौ बजकर 12 मिनट पर लगी थी। हालांकि, रात नौ बजकर 40 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और चेक इन एरिया में धुआं होने के कारण चेक-इन प्रक्रिया को भी थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था।
कोई जनहानि नहीं
वहीं, बताते चलें कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद चल सकेगा। उधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आग लगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। चेक-इन प्रक्रिया रात 10:25 बजे फिर से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें... Hyderabad: फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर क्यों हुए गिरफ्तार? जानिए वजह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us