BHOPAL ME AAG: करोंद के पास फर्नीचर गोदाम में लगी आग,फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

करोंद के पास फर्नीचर गोदाम में लगी आग,फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबूFire broke out in furniture warehouse near Karond, fire brigade

BHOPAL ME AAG: करोंद के पास फर्नीचर गोदाम में लगी आग,फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

करोंद के पास स्थित बेस्ट प्राइस के पास फर्नीचर गोदाम में आज अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी जिसके आधे घंटे बाद दमकल कर्मि मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके साथ
साथ लोगों ने भी घरों से पाइप लाइन लगाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। आग इतनी भीषण की फर्नीचर गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा। फिरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर गोदाम कोई जैन साहब बताया जा रहा है मौके पर एसीपी रिचा जैन , थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान उपस्थित है।

फायर फाइटर पंकज यादव ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी निशातपुरा रिचा जैन पहुंची और इस दौरान देखा गया कि फायर फाइटर पंकज यादव ने तगड़ा मोर्चा संभाला रखा था और जल्द ही पूरी दमकल टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article