Indore News: इंदौर में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

Indore News: इंदौर में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, बस ड्राइवर ने तत्‍परता दिखाकर सभी यात्रि‍यों को बाहर निकाल दिया।

Indore News: इंदौर में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

इंदौर। Indore News एमपी के इंदौर शहर के मांगलिया में इंदौर-देवास के बीच चलने वाली बस में आग लग गई। हादसा इंदौर-देवास रोड पर हुआ है।

बस ड्राइवर ने तत्‍परता दिखाकर सभी यात्रि‍यों को बाहर निकाल दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ देर के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन यात्रियों की संख्‍या बस में 30 थी, इसलिए सभी यात्रियों को आसानी से बाहर निकाल लिया गया।

हाईवे पर बस में आग देखकर आसपास के लोग सहम गए।  और लोगों में अफरा तफरी जैसी स्थिति दिखाई दी।

(Indore News) इंदौर के देवास रोड पर शनिवार दोपहर यात्री बस के इंजन वाले हिस्‍से में शॉर्ट सर्किट हो गया, इसके कारण बस में आग लग गई।

आग लगते ही ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाई। इससे सभी यात्री बस से बाहर निकल आए। इधर, सूचना मिलते ही (Indore News) इंदौर से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

संबंधित खबर:MP High Court: इंदौर बेलेश्वर महादेव मंदिर के बावड़ी हादसे वाले मामले में ये दोषी

इंजन से धुआं निकला तो रोकी बस

जानकारी के मुताबिक मांगलिया के आगे बाइपास पर (Indore News) इंदौर से देवास के बीच अटल बस सर्विस की बस चलती हैं।

शनिवार को भी ये बस जा रही थी, तभी बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआा इसके कारण बस में आग लग गई।

बस ड्राइवर ने इंजन से  धुआं निकलता देख तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में 30 से ज्‍यादा यात्री सवार थे।

संबंधित खबर:Indore Orphanage Horror: इंदौर के अनाथालय में नाबालिग बच्चियों को गर्म चिमटे से दागा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दूर तक दिखाई दे रहा था धुआं

बस के इंजन में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद सभी यात्री बाहर निकले, इस  दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

वहीं (Indore News) इंदौर-देवास हाईवे पर दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद भी बस की आग पर काबू नहीं पाया जा सका और धू-धू कर पूरी बस जल गई।

ये भी पढ़ें:Land Scam Jharkhand: भूमि घोटाले मामले में ईडी ने सीएम सोरेन से की पूछताछ, 14 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

Top Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में BJP ने लोकसभावार प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक किए नियुक्त, MP-CG में 22 जनवरी को मांस-मछली की दुकानें रहेंगी बंद

CG News: 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे मांस बिक्री की दुकानें, नगरीय प्रशासन ने जारी किया आदेश

CG Ration Cards Renew: छत्तीसगढ़ में इस दिन से रिन्‍यू होंगे राशन कार्ड, नए लुक में होगा जारी, ऐसे करें आवेदन

Success Story of Parle-G: कैसे करोड़ों लोगों का पसंदीदा बिस्किट बना पार्ले-जी ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article