हाइलाइट्स
-
बंद था रेस्टोरेंट आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं
-
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
-
समय से आग पर काबू, जनहानि नहीं
Indore News: इंदौर शहर के मालवा मिल क्षेत्र में बेकरी गली के एक मकान में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया।
आग की घटना के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों ओर का ट्रैफिक बंद कर दिया था। आग लगने की घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मकान के मालिक सतपाल सिंह (Indore News) ने जानकारी दी है कि जिस मकान में आग लगी है, वह रेंट पर दे रखा है। इसी के तहत 5वीं मंजिल पर मचान रेस्टोरेंट और बार अर्पित चौकसे को किराए पर दे दिया है।
इनका लाइसेंस (Indore News) रिन्यू नहीं हुआ है, इसके चलते 31 मार्च से यह रेस्टोरेंट बंद था। उन्होंने जानकारी दी है कि चौथी मंजिल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी मकान मालिक को नहीं है।
एफएसएल टीम कर रही जांच
बता दें कि मामले में जोन 2 के एडिशनल डीसीपी (Indore News) ने जानकारी दी है कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगी या अन्य कोई कारण रहा है।
इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Mhow Pataka Factory Blast: आंबा चंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, हादसे में तीन कर्मचारी झुलसे
फायर ब्रिगेड से पाया काबू
मिल इलाके में लगी आग की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड (Indore News) को दे दी थी। वहीं मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी।
फायर ब्रिगेड की मदद से समय पर आग पर काबू पा लिया गया। फायरकर्मी मास्क पहनकर बिल्डिंग में पहुंचे और पता लगाया कि आग कहीं और तो नहीं लगी।