Mumbai Building fire: मुंबई में रिहायशी इमारत में आग लगी, देखें वीडियो

Mumbai Building fire: मुंबई में रिहायशी इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं fire-breaks-out-in-residential-building-in-mumbai-no-casualties

Mumbai Building fire: मुंबई में रिहायशी इमारत में आग लगी, देखें वीडियो

मुंबई। महानगर के कंजूरमार्ग क्षेत्र स्थित ग्यारह मंजिला एक रिहायशी इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि कंजूरमार्ग (पूर्व) स्थित एनजी रॉयल पार्क बिल्डिंग के बी-विंग में आग लग गई जो इमारत की नौवीं और 10वीं मंजिल तक सीमित रही। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को अपराह्न एक बजकर 17 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहन, चार जम्बो टैंकर, दो अन्य टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article