Fire Broke Out: नोएडा मेट्रो रेल निगम के दफ्तर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

Metro Fire: नोएडा मेट्रो रेल निगम के दफ्तर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर, Fire breaks out in Noida Metro Rail Corporation office 6 fire tenders on the spot

Fire Broke Out: नोएडा मेट्रो रेल निगम के दफ्तर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

नोएडा। (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में स्थित नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । विभाग ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि ऑफिस से तेज धुंआ निकल रहा है, जिसके चलते वहां काम करने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। सीएफओ ने बताया कि आग के समय ऑफिस में काफी लोग काम कर रहे थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article