Fire In Hospital: अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में लगी आग, 13 मरीजों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश -

Fire In Hospital: अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में लगी आग, 13 मरीजों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वसई विरार महानगरपालिका ने इसकी पुष्टि की है। अस्पताल में आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं मरीजों को बड़ी मशक्कत के बाद दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में रात तीन बजे आग लग गई।

इसके बाद आनन फानन में 21 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि एक हफ्ते के अंदर अस्पताल में होने वाला यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले नासिक में कोविड-19 रोगियों के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 24 मरीजों की मौत हो गई थी। बता दें कि पूरे देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password