हाइलाइट्स
-
अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लगते-लगते बची
-
एसी कोच के पहियों के पास लगी आग
-
रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए
Amarkantak Express Fire: मध्य प्रदेश में अमरकंटक एक्सप्रेस में आग की बड़ी घटना होने से बच गई।
तेजी से दौड़ती ट्रेन के एसी कोच लपटों से घिर गए। AC कोच के पहियों के पास आग लगी और इससे उठा धुआं देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ट्रेन को तत्काल रोककर आग पर काबू किया गया। यात्रियों ने कहा, बड़ा होते-होते बच गया। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Amarkantak Express:अमरकंटक एक्सप्रेस में धुंआ निकलने से हड़कंप, ट्रेन गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा#AmarkantakExpress #trainguard #TRAIN #smoke #Misrod #Mandideepstation #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SlKSA2VOC5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 11, 2024
कमलापति-मंडीदीप स्टेशन के बीच की घटना
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने के थोड़ी देर बाद भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के दो एसी कोच आग की लपटों से घिर गए।
ट्रेन अभी मंडीदीप भी नहीं पहुंची थी कि ट्रेन नंबर 12854 के एसी कोचों B/3 और B/4 के नीचे पहियों में आग लग गई थी।
इससे धुआं उठा तो यात्री घबरा गए। तत्काल ट्रेन को रोककर फायर फाइटर से आग बुझाई गई।
इसके बाद ट्रेन की ठीक से जांच की गई। ट्रेन इसके बाद इटारसी के लिए रवाना की गई।
भोपाल से दुर्ग जा रही भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच के पहियों में आग लग गई।
बुधवार शाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंडीदीप स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।
एसी कोच के पहियों की ट्राली यानि व्हील बेस में आग लग गई, आग की लपटें उठीं और धुआं भी उठने लगा।
धुआं देखकर यात्री दहशत से भर उठे। ट्रेन को तुरंत रोका गया और आग बुझाई गई।
B-3, B-4 एसी कोच के नीचे से निकलीं आग की लपटें
अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही एसी कोच B-3 और B4 के नीचे से लपटें निकलती दिखाई दीं।
तेजी से धुंआ भी उठ रहा था। इसके बाद कोच के नीचे से उठता धुआं गार्ड सौरभ चौहान ने भी देख लिया और उन्होंने तत्काल ट्रेन को रुकवाया।
इसके बाद गार्ड ने ही अपने पास रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई।
ये भी पढ़ें: Train Cancellation: भारी बारिश के चलते भरा रेलवे ट्रैक पर पानी, देशभर में कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
मंडीदीप में जांच के बाद ट्रेन रवाना की गई
इसके बाद ट्रेन को मंडीदीप स्टेशन तक लाया गया, जहां रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने कोच की ठीक से जांच की।
बाद में यहां से ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पहियों में घर्षण के कारण आग लग सकती है।
जानकारों का कहना है कि पहिए में रुकावट के कारण पटरी और पहिए के बीच घर्षण बढ़ जाता है जिससे आग की चिन्गारियां निकलने लगती हैं।