-
मुंबई के एक रेस्तरां में लगी भीषण आग
-
एक के मारे जाने की सूचना
-
कुछ दिनों पहले भी गई थी आग
Kamathipura Fire Mumbai: मुंबई में ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में रात दो बजे आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती है. मौके पर 30 ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं. आग के कारण भारी नुकसान हुआ है, साथ ही इमारत के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है. खबर है कि इस हादसे में अब तक 1 की मौत हुई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A fire broke out at a restaurant in Kamathipura, Grant Road at 2 am. Four fire tenders are on the spot. No injuries reported so far: Mumbai Fire Service pic.twitter.com/Pi2ZhWQTwL
— ANI (@ANI) January 25, 2024
एक के मारे जाने की सूचना
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में लगी आग में अब तक एक के मारे जाने की सूचना है. एक अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव बाथरूम में पाया गया, जिसे जेजे अस्पताल ले जाया गया. किसी अन्य घायल या लापता व्यक्ति के बारे में पूछताछ जारी है.
हादसे का वीडियो तेजी से वायरल
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई फायर सर्विस के मुताबिक, देर रात फायर टेंडर की चार टीमें मौके पर भेजी गईं. भीषण आग के दृश्य इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें संरचना से बड़ी लपटें निकलती दिख रही हैं. अग्निशमन अधिकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में लगे देखा जा सकता है. हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ दिनों पहले हीं लगी थी आग
वहीं मुंबई के डोंबिवली इलाके में 13 जनवरी को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई थी. खोनी पलावा के डाऊन टाऊन इमारत में शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था. आग सातवीं मंजिल पर लगी थी लेकिन यह जल्द ही ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई.
हालांकि इसमें तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे. इस कारण जल्दी से वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी.