Fire Breaks in Slums: रेल कोच फैक्ट्री के बाहर लगी भीषण आग,करीब 300 झुग्गियां जलकर राख

Fire Breaks in Slums: रेल कोच फैक्ट्री के बाहर लगी भीषण आग,करीब 300 झुग्गियां जलकर राख, Fire Breaks in Slums outside rail coach factory around 300 slums burnt to ashes

Fire Breaks in Slums: रेल कोच फैक्ट्री के बाहर लगी भीषण आग,करीब 300 झुग्गियां जलकर राख

कपूरथला। (भाषा) पंजाब के कपूरथला में बुधवार दोपहर बाद लगी आग में करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आग की घटना के कारण 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर बेघर हो गए हैं।

प्रशासन ने उनके लिए भोजन की व्यवस्था की है। उपायुक्त दीप्ति उप्पल ने कहा कि प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करेगा और लोगों को मुआवजा देगा। उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।भाषा उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article