हाइलाइट्स
-
अंबिकापुर में आवारा पशुओं को आतंक !
-
पशुओं के सड़कों पर आ जाने से हो रहे हादसे
-
अब निगम करेगा पशु मालिकों के खिलाफ FIR
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण लोग बेहद परेशान हैं।
जिसके कारण आए-दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर नगर निगम अब आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी कर रहा है।
इस संबंध में मेयर ने साफ कहा कि पशु मालिकों के कई बार समझाइश दी गई, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है, इसलिए अब राजस्व विभाग के साथ मिल कर इस कार्रवाई को आंजाम दिया जाएगा।
आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसे
निगम अधिकारियों बताया कि स्थानीय नगर निगम प्रशासन के कई बार सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु मालिकों को समझाने की प्रयास किए और उन्हें इससे शहरवासियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया।
साथ ही बताया कि इससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसलिए जानवरों को अपने घरों में बांधकर सुरक्षित रखें।
हमारी समझाइश का उनके ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है। इसलिएए निगम प्रशासन ने अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया (Chhattisgarh News) है।
‘कांजी हाउस की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहे’
इस मामले में नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सिंह राजपूत का कहना है कि अंबिकापुर नगर निगम के पास जो कांजी हाउस है, उसकी क्षमता 80 मवेशियों के रखने की है।
इसलिए कांजी हाउस फुल होने पर सड़कों और आवारा घूम रहे अन्य मवेशियों को पकड़कर रखने की समस्या आ रही है।
इसके लिए कोई समाधान निकालने पर विचार कर रहे हैं। कांजी हाउस की क्षमता बढ़ जाएगी तो फिर आरक्षित स्थान (Chhattisgarh News) होगा।
‘आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ होगी एफआईआर’
अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की का कहना कि इस समस्या से निजात पाने के लिए अब निगम प्रशासन और राजस्व विभाग की मदद ली जाएगी।
जो मवेशी बिना टैगिंग और मालिक के मोबाइल नंबर के सड़कों पर मवेशी मिलेंगे, तो फिर वे भूल जाएं उनका कोई पशु भी था।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि उस पशु को जब्त कर लिया जाएगा और फिर वह निगम की संपत्ति होगी।
हम इसके लिए कड़े नियम बना रहे हैं और एफआईआर करने के बारे में भी सोच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश के छात्रावासों में बढ़ी सीटें, छात्राओं को मिलेगी अब ये सुविधाएँ
निगम अधिनियम में यह सारे प्रावधान हैं। फिर भी राजस्व विभाग को शामिल करके कड़ा कानून (Chhattisgarh News) बनाएंगे।
मेयर ने बताया कि इन आवारा घूमते मवेशियों के कारण लगातार लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है। रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।
अब देखना है कि अंबिकापुर मेयर की यह चेतावनी पशु मालिकों पर कितना असर छोड़ती है।
शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या में कमी आती है या फिर समस्या जस की तस बनी (Chhattisgarh News) रहेगी।