Bengal Politics: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप

Bengal Politics: बीजेपी नेता शुभेंदु और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप,FIR registered against BJP leader Shubhendu adhikari and his brother TMC alleges theft

Bengal Politics: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कांथी में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तृणमूल कांग्रेस ने दोनों नेताओं पर नगरपालिका से राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में एफआईआर दर्ज की गई है। सोमेंदु कांठी नगर पालिका के पूर्व म्यूनिसिपल चीफ भी रह चुके हैं।

सेंट्रल आर्म्ड फोर्स का भी इस्तेमाल किया
शिकायत में कहा गया है कि 29 मई को दोपहर करीब 12.30 बजे शुभेंदु एवं उनके भाई के कहने पर नगर पालिका कार्यालय के गोदाम का ताला जबरदस्ती खोला गया और यहां से सरकारी त्रिपाल को ले जाया गया। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि चोरी के दौरान भाजपा नेताओं ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स का भी इस्तेमाल किया।

शुभेंदु ने ममता को हराया था

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और ममता को करारी मात भी दी थी। चुनाव परिणाम के बाद से ही बीजेपी नेता और टीएमसी के बीच मतभेद साफ तौर पर दिख रहा है।

पिता और भाई को (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि, बीजेपी ने नंदीग्राम से विधायक और कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है। केंद्र ने उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article