उच्च शिक्षा संचालनालय के OSD पर FIR ,डेढ़ लाख की मांगी थी घूस

उच्च शिक्षा संचालनालय के OSD पर FIR ,डेढ़ लाख की मांगी थी घूस

भोपाल। मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) स्तर के अधिकारी डॉ. संजय जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अरेरा थाने में FIR हो गई है। दरअसल यह मामला एक महीना पुराना है। 16 फरवरी को अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए घूस मांगते हुए उनका ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था। वायरल ऑडियो में वे अनुकंपा नियुक्ति के मामले में ‘व्यवस्था’ के नाम पर रिश्वत की डिमांड करते हुए सुनाई दे रहे है। जांच में सहयोग न देने पर शिकायत शाखा प्रभारी अजय अग्रवाल ने संजय जैन के खिलाफ अब FIR दर्ज कराई गई, लेकिन इस मामले में अभी तक उनकी गिफ्तारी नहीं हुई है।

इस खबर पर जानकारी देते हुए टीआई आरके सिंह ने बताया निशांत रैकवार पुत्र स्वर्गीय राजेश रैकवार से उच्च शिक्षा संचालनालय की राजपत्रित स्थापना शाखा में ओएसडी पद पर पदस्थ थे। डॉक्टर संजय कुमार जैन ने नियुक्ति घूस की मांग की थी। निशांत ने फोन में हुई बातचीत का काॅल रिकाॅर्ड सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। जिसके बाद उनके बीच की बातचीत वायरल हो गई थी। ऑडियो में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में आवेदकों से हिस्सा मांग रहे थे। ऑडियो सामने आने के बाद डॉ. जैन को निलंबित भी कर दिया था। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए थे। जांच में सहयोग न करने पर कमिश्नर कर्मवीर सिंह और एसीएस केसी गुप्ता ने डॉ. जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया । फिलहाल, निशांत रैकवार शासकीय महाविद्यालय, सतवास, देवास में सहायक वर्ग तीन के पद पर तैनात हैं

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password