Gauhar Khan: अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है आरोप

Gauhar Khan: अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है आरोप

मुंबई। प्रदेश सहित पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। मुंबई में कई बॉलिवुड स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब बीएमसी ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐक्ट्रेस गौहर खान हैं। बीएमसी ने एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। हालांकि इसमें नाम ब्लर दिख रहा है। अभिनेत्री के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइन न मानने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार को बीएमसी ने ट्वीट में लिखा कि शहर की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बीएमसी ने बॉलिवुड अभिनेत्री के खिलाफ पॉजिटिव आने पर कोविड 19 की गाइडलाइन ना फॉलो करने पर एफआईआर दर्ज की है।

नियम न मानने पर की गई कार्रवाई
इसमें आगे कहा गया कि सभी पर नियम समान रूप से लागू होते हैं। हम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि सभी गाइडलाइन्स फॉलो करें और शहर को वायरस को हराने में करने में मदद करें। बता दें कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं। इसके बाद भी वह घूमती नजर आईं थी। गौहर को होम क्वॉरंटीन रहना था। बीएमसी को सूचना मिली कि उन्हें पब्लिक प्लेस पर देखा गया है। वह कोरोना के बाद भी शूट पर गईं थी। गौहर के बाहर निकलने की सूचना मिलने पर जब बीएमसी अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और फोन, मेसेज का भी उत्तर नहीं दिया। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि गौहर खान को 11 मार्च को कोरोना हो गया था। इसकी जानकारी भी उन्होंने शेयर की थी। इसके बाद भी उन्होंने इसकी सावधानियां नहीं बरतीं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password