नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के समाने धरना दे रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के समाने धरना दे रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नोएडा। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई की गई है जिनमें से 41 को नामजद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नोएडा सेक्टर- 20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक रामचंदर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 30 नवंबर को किसान नेता सुखबीर खलीफा, उदल सिंह, महेश, सुधीर चौहान, अंकित, ओमवीर, बिजेंदर, अतुल, सुरेंद्र, राजेंद्र, विपुल,सतपाल ,अरविंद, गौरव यादव, राहुल, सागर ,प्रेमचंद्र, सोनू, तेजपाल, पूनम, बबली शर्मा, सविता, अलका, विनोद यादव, सुनील चौहान, अतुल, अमित भाटी सहित 41 नामजद तथा 600 अज्ञात लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर, धरना प्रदर्शन किया, तथा रास्ता अवरुद्ध किया।

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी

उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 81 गांव के किसान अधिग्रहित जमीन की बढ़ी हुई दर से मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गत 93 दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विरोध में कार्यालय के सभी द्वारों पर मवेशी बांध दिए हैं। इससे पूर्व भी नोएडा सेक्टर-20 तथा नोएडा सेक्टर- 39 में किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा तथा अन्य किसान नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article