छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग निगम के तत्कालीन DGM पर FIR: तोमर पर बिल पास करने के बदले 8% कमीशन लेने का आरोप

CG News: छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग निगम के तत्कालीन DGM पर FIR, तोमर पर बिल पास करने के बदले 8% कमीशन लेने का आरोप

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के तत्कालीन DGM नवीन प्रताप सिंह तोमर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एफआईआर की है। इनके अलावा 8 और लोगों के एफआईआर में नाम हैं। तोमर पर बिल पास करने के एवज में 8 प्रतिशत कमीनशन वसूल करने की शिकायत है और एक मामले में ईडी ने उन्हें रंगे हाथ भी पकड़ा (Chhattisgarh News)  था।

क्या था पूरा मामला जानिए

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लांड्रिंग के मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जिसमें जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के तत्कालीन DGM और प्रभारी MD नवीन प्रताप सिंह तोमर ठेकेदारों से मैनपॉवर टेंडर के लिए लगाए गए बिलों को मंजूर करने के एवज में रिश्वत ले रहे हैं। इसके बाद ईडी ने 29 नवंबर 2023 को योजना के मुताबिक चेकिंग में तोमर समेत अन्य लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। साथ ही इन लोगों के पास से 28 लाख 80 हजार रुपए कैश जब्त किया था। इस मामले में अभी ईडी जांच कर रही (Chhattisgarh News) है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 4 नक्सली ढेर, एक जवान घायल, भमरागढ़ के जंगल में आमना-सामना जारी

इस कंपनी के बिल पास करने मांगी थी रिश्वत

पूछताछ में जानकारी मिली कि अभिषेक कुमार सिंह मेसर्स ईगल हंटर सॉल्यूशन लिमिटेड का कर्मचारी है। यह कंपनी मैनपॉवर सप्लाई का काम करती है। इस कंपनी के बिल क्लियर करने के लिए रिश्वत की मांग की गई (Chhattisgarh News) थी।

ये भी पढ़ें: जेल में मनेगी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की दिवाली: 4 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड, बलौदाबाजार हिंसा में हैं आरोपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article