MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR,जानें क्या है पूरा मामला

MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने मासूम छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद छात्रा के पिता ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा की सिर्फ इतनी गलती थी, वह शिक्षक से बिना पूछे वॉशरूम चली गई थी।
मामला, शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्रके ग्राम जमोडी स्थित सरकारी स्कूल का (MP News) है।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमोडी के रहने वाली कक्षा चौथी की 9 वर्षीय छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, जहां वह शिक्षक को बिना बताए क्लास से बाहर चली गई और कुछ देर बाद वापस आई। इस बात से शिक्षक (रामरसीले पनिका) काफी नाराज हो गए, जिसके बाद शिक्षक ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। फिलहाल, तो छात्रा ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन घर पहुंचकर पूरी घटना को अपने पेरेंट्स को (MP News) बताया।

विभाग के अफसर भी हरकत में आए

घटना की पुष्टी के लिए मंगलवार की सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास पहुंचे। परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत के साथ-साथ उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी (MP News) थी।

ये भी पढ़ें: MP Paralympic Players: CM मोहन यादव का ऐलान, पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ सम्मान निधि देगी

इस कारण से छात्रा क्लास से गई थी

घटना के संबंध में थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है। छात्रा के अनुसार उसका पेट खराब होने के कारण वह जल्दबाजी में कक्षा से कुछ देर के लिए बाहर चली गई थी और वापस कक्षा में आने के बाद शिक्षक ने बिना बताए जाने के लिए उसे थप्पड़ मार दिया। फिलहाल मामला ने तूल पकड़ लिया (MP News) है।

ये भी पढ़ें: IAS P Narhari: साइबर ठगों के निशाने पर IAS पी नरहरी, फर्जी आईडी से भेज रहे फ्रेंड्स रिक्वेस्ट, मांग रहे कॉन्टेक्ट नंबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article