MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में FIR, जानें पूरा मामला

FIR On Jitu Patwari: पीसीसी चीफ और झाबुआ विधायक की मुश्किलें  बढ़ गईं हैं. उनके खिलाफ झाबुआ के जोबट थाने में FIR दर्ज की गई है.

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में FIR, जानें पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में FIR
  • झाबुआ के जोबट थाने में महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत 
  • कांग्रेस MLA विक्रांत भूरिया पर भी पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

रिपोर्ट- श्रवण मालवीय

FIR On Jitu Patwari: पीसीसी चीफ और झाबुआ विधायक की मुश्किलें  बढ़ गईं हैं. उनके खिलाफ झाबुआ के जोबट थाने में FIR दर्ज की गई है. दरअसल बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले का जमकर उठाया. लेकिन इसी बीच जीतू पटवारी और झाबुआ के MLA विक्रांत भूरिया एक गलती कर बैठे. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1784909347539108132

पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद उनपर पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. झाबुआ के जोबट थाने में एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया था. इसके बाद दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: मानव तस्‍करी का शिकार छात्रा: दिल्‍ली में बेचने की योजना बना रहे आरोपियों के चुंगल से नाबालिग भागी, इस सतर्कता से बची

ये है पूरा मामला

शुक्रवार 26 अप्रैल को अलीराजपुर में नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई थी. 2 दिन बाद 28 अप्रैल को दोनों नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. वे अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे थे. दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो भी शेयर कर दिए. इसी की शिकायत महिला ने जोबट थाने में की. महिला ने बताय कि इससे पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई. जिसके बाद अब दोनों नेताओं के खिलाफ  जोबट पुलिस ने IPC की धारा 228A, , और धारा 23 पाक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट में मामला दर्ज किया है.

पीड़ित से मिलने के बाद जीतू पटवारी का बयान

जीतू पटवारी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद कहा था कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िताके साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है. इस परिवार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. इस मामले में भाजपा से जुड़े बाहुबली राजनैतिक परिवार के सदस्य का भी नाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article