मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के किसानों को लेकर एमपी सरकार से तीखा सवाल पूछा है… पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- क्या छिंदवाड़ा में खेती करना और खेती के लिए यूरिया माँगना अपराध हो गया है? छिंदवाड़ा में यूरिया की माँग करने वाले किसानों के साथ बीजेपी सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसा व्यवहार अंग्रेजों ने भी नहीं किया। सरकार खाद माँगने वाले किसानों को असामाजिक तत्व घोषित कर रही है और ऐसे क़रीब 130 किसानों के ख़िलाफ़ एफ़आइआर भी दर्ज कर दी गई है। मैं माँग करता हूँ कि किसानों के ख़िलाफ़ यूरिया माँगने पर इस तरह के आपराधिक प्रकरण दर्ज करना बंद किया जाए और जो प्रकरण दर्ज हो चुके हैं उन्हें न्यायोचित तरीक़े से वापस लिया जाए। आपको बता दें कि, इन दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में कमलनाथ एमपी दौरे पर हैं। वो लगातार सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार सरकार से मुखर होकर सवाल पूछ रहे हैं। पूर्व सीए भोपाल में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं, हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उनसे मुलाकात की थी।