Mobile Hack: सावधान... यदि आप ऐसे लेते हैं Selfie तो खाली हो सकता है आपका Bank अकाउंट !

Mobile Hack: जापान के नेशनल इंसटीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेटिक्स ने शोध किया है, जिसमें तीन मीटर दूर से ली गई फोटो से आपके फिंगरप्रिंट लिए जा सकते हैं

Mobile Hack: सावधान... यदि आप ऐसे लेते हैं Selfie तो खाली हो सकता है आपका Bank अकाउंट !

   हाइलाइट्स

  • सेल्फी से लिए जा सकते हैं फिंगरप्रिंट
  • फाइनेंशियल अकांउट हो सकता है हैक
  • कोई भी अनलॉक कर सकता है मोबाइल

Mobile Hack: क्या आपको भी सेल्फीज लेना पसंद है और आप तरह-तरह के पोज देकर सेल्फी लेते हैं... तो ये खबर आपके लिए है।

क्या आप जानते हैं कि सेल्फी लेते समय एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है, या यूं कहें कि ये सेल्फी लेने की ये छोटी सी लत आपकी जिंदगी में भूचाल ला सकती है। आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780627784471019627

जी हां..., आप कई तरह के पोजेज में सेल्फी (Mobile Hack) लेते हैं, जैसे कि दो उंगली दिखाकर चीज बोलना या थंप्स अप या पीस साइन के साथ अपने हाथ ऊपर उठाकर फोटो के लिए पोज देना, ये सब आपकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

अब सवाल उठता है कैसे? आइये हम आपको बताते हैं, कैसे आपकी एक गलती से आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है-

   हैकर्स ऐसे कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Mobile Hack

दरअसल, सेल्‍फी (Mobile Hack) के पोजेज, जिसमें दो उंगली दिखाकर चीज बोलना, थंप्‍स अप या फिर पीस साइन जैसे पोजेज से हैकर्स (Phone Hackers) आपके फिंगरप्रिंट्स (Finger Print) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका खुलासा जापान के नेशनल इंसटीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेटिक्स के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक तीन मीटर दूर से ली गई फोटो (Mobile Hack) से आपके फिंगरप्रिंट आसानी से लिए जा सकते हैं।

हालांकि आपकी फोटो क्लीयर यानी कि हाई क्वालिटी में होनी चाहिए।

   हैकर के पास आ जाते हैं फिंगरप्रिंट

तीन मीटर से ली गई सेल्‍फी (Mobile Hack) या फिर दो उंगली दिखाकर चीज बोलना, थंप्‍स अप या फिर पीस साइन जैसे फोटो के माध्‍यम से अगर आपके फिंगरप्रिंट (Finger Print) किसी हैकर के पास आ जाते हैं तो इसका कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

हैकर आपकी पर्सनल और जरूरी डिटेल्स जैसे अकाउंट डीटेल्स, फोन (Phone Hackers) अनलॉक करना या कई तरह के सिक्योरिटी सिस्टम तक पहुंच सकता है। यहां तक कि हैकर्स आपके सिम कार्ड से फ्रॉड भी कर सकता है।

   इन बातों का ध्‍यान रख बचें

Mobile Hack

अब सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के क्राइम्स से कैसे बचा जाए ? ...तो चलिए इसका भी जवाब आपको दे देते हैं। इसके लिए आप कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

दरअसल इस तरह की हैकिंग तभी हो सकती है, जब आपकी फोटो (Mobile Hack) बहुत ही अच्छी क्वालिटी में हो। क्योंकि तभी हैकर आपके फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएगा।

वहीं, फोटोज (Mobile Hack) पोस्ट करते समय ध्यान रखें कि आप जिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इसे शेयर करने जा रहे हैं, उसके लिए आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स क्या हैं।

कोशिश करें कि इस तरह के फोटोज को हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article