Delhi: भारत सरकार के अहम मंत्रालयों में से एक वित्त मंत्रालय की संवेदनशील सूचनाएं लीक होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय का ही एक कर्मचारी संवेदनशील सूचनाएं विदेश भेजने का काम कर रहा था। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सुमित के तौर पर की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी एक संविदा कर्मचारी है और वित्त मंत्रालय में ‘डेटा एंट्री ऑपरेटर’ के रूप में कार्यरत था। आरोप है कि वह पैसों के बदले संवेदनशील जानकारी दूसरे देशों को देता था। आरोपित के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया। वह मोबाइल के जरिये ही जानकारी साझा कर रहा था।
During his search, one mobile phone which was being used by him for sharing secret information related to the Ministry of Finance was recovered from his possession. Case registered under the Official Secrets Act: Delhi Police Crime Branch
— ANI (@ANI) January 18, 2023
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान, एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसका इस्तेमाल वह वित्त मंत्रालय से संबंधित गुप्त सूचनाएं साझा करने के लिए कर रहा था। उसके खिलाफ मंगलवार को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया।