वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले— 'आत्मनिर्भर बजट' होगा

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले— बजट होगा 'आत्मनिर्भर बजट' Finance Minister Jagdish Deora worshiped the budget with his family, said - the budget will be a 'self-reliant budget' rd

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले—  'आत्मनिर्भर बजट' होगा

भोपाल। आज विधानसभा में मप्र सरकार का बजट पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने निवास स्थान पर विधानसभा जाने से पहले अपने परिवार के साथ बजट की पूजा की। पूजन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, आने वाला बजट जनता का बजट होगा आत्मनिर्भर बजट होगा, जनता की भावनाओ को देखते हुए ये बजट बनाया गया है। जनता की आशाओं के अनुसार ही बजट होगा जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

बजट को लेकर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

बजट पेश होने से पहले गृहमंत्री नरोत्तम ने इसे लेकर कहा कि, ऐतिहासिक बजट आएगा। सर्वहारा वर्ग का बजट होगा। यह बजट बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाला बजट साबित होगा। बेरोजगारों को मुक्ति दिलाने वाला यह बजट साबित होगा। हम कांग्रेस की तरह नहीं है जो बेरोजगारी भत्ता एलान करने के बाद भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया। शिवराज सरकार रोजगार को लेकर शासकीय और अशासकीय दोनों क्षेत्रों में गम्भीरता से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article