Delhi Cabinet: केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिला ये नया प्रभार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसके साथ ही AAP नेता आतिशी को वित्त और राजस्व मंत्री बनाया गया है।

Delhi Cabinet: केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिला ये नया प्रभार

नई दिल्ली। Delhi Cabinet देश -दुनियाभर की बड़ी खबरों के बीच एक खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसके साथ ही AAP नेता आतिशी को वित्त और राजस्व मंत्री बनाया गया है। अब आतिशी के पास 8 विभाग हो गए हैं।

मार्च में कैबिनेट में किया था शामिल

आपको बताते चलें, इस साल के मार्च महीने में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में शामिल किया गया था, उस दौरान मंत्री आतिशी के बद सिर्फ 6 विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला और बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म जैसे विभाग थे लेकिन अब दो विभागों के बढ़ने के बाद उनका प्रभार बढ़ गया है। आपको बता दें कि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन की जगह ली थी जो मामले के चलते जेल में बंद है।

4 दिनों से रोकी उपराज्यपाल ने रोकी थी फाइल

आपको बताते चलें, बीते गुरुवार को ही दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल रोकने का आरोप लगाया था। यहां पर सरकार ने कहा कि, हमने कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल के पास साइन कराने के लिए भेजी थी, जो उन्होंने पिछले 4 दिनों से रोक रखी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article