World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का फाइनल स्क्वाड घोषित, अक्षर पटेल हुए बाहर, जानें किसे मिली जगह

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का फाइनल स्क्वाड घोषित, अक्षर पटेल हुए बाहर, जानें किसे मिली जगह

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है। विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने 5 सितंबर को ही 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी। वहीं आज, 28 सितंबर को इस टीम में बदलाव की करने की अंतिम तारीख थी।

भारतीय टीम ने किया एक बदलाव

भारतीय टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। यह बदलाव अक्षर पटेल के रूप में हुआ है। अक्षर पटेल की जगह टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। अक्षर को एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी।

इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम में रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था। हालांकि विश्व कप की टीम में अंतिम रूप से मुहर अब अश्विन पर लग चुकी है।

30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ प्रैक्टिस मैच

विश्व कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गुवाहाटी में भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। वहीं टीम इंडिया का दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ त्रिवेंद्रम में है।

भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

ये भी पढे़ं:

MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास

MP Election 2023: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक थाम सकते हैं BJP का हाथ, तीसरी लिस्ट में आ सकता है नाम

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो

MP Election 2023: रीवा और इंदौर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी, इन नेताओं के नाम शामिल

World Cup 2023, Team India final squad, WC 2023, Team India Announce WC Final Sqaud, World Cup, विश्व कप 2023, टीम इंडिया की अंतिम टीम, विश्व कप 2023, टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम की घोषणा की, विश्व कप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article