Dada Saheb Film Festival: उज्जैन के फिल्मकार को मिला दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का खिताब, टॉप 100 में थे

Dada Saheb Film Festival: उज्जैन शहर के फिल्मकार देवांश भट्ट द्वारा महिला सुरक्षा पर आधारित फिल्म 'Groped' को खिताब मिला है।

Dada Saheb Film Festival: उज्जैन के फिल्मकार को मिला दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का खिताब, टॉप 100 में थे

Dada Saheb Film Festival: उज्जैन शहर के फिल्मकार देवांश भट्ट द्वारा महिला सुरक्षा पर आधारित फिल्म 'Groped' को टॉप 100 फिल्मों का खिताब मिला है।

मुंबई शहर में आयोजित हुए दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व भर के 60 से अधिक देशों की 10,000 से ज्यादा फिल्मों की सहभागिता हुई थी, जिसमें टॉप 100 फिल्मों में Groped का चयन हुआ।

पुणे एवं मुंबा फिल्म फेस्टिवल में मिल चुका है अवार्ड

देवांश इसके पहले भी इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। इनके पिताजी स्वर्गीय भूषण भट्ट प्रख्यात रंगकर्मी थे। फिल्म को इसके पहले भी पुणे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एवं मुंबा फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिल चुका है।

महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है फिल्म

महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती इस फिल्म(Dada Saheb Film Festival) को देवांश भट्ट फिल्म्स, प्रथमेश सांजेकर फिल्म्स और पार्थ प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया। देवांश ने बताया कि इस फिल्म को लेकर हमने 2021 में तैयारी शुरू कर दी थी।

संबंधित खबर :

Dadasaheb Phalke International Film Award 2023: अनुपम खेर को मिला मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर अवॉर्ड ! RRR की ऐतिहासिक विजय, जानिए किसे क्या मिला अवॉर्ड

साल भर तक फिल्म लिखने के बाद वर्ष 2022 जुलाई में इसकी शूटिंग की शुरुआत की गई, जिसके बाद दिसंबर अंत तक फिल्म तैयार हो पाई। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है।

क्या कहा देवांश ने

फिल्म के बारे में देवांश ने बताया कि Groped में हमने महिला सुरक्षा के बारे में यह बताने की कोशिश की है कि जब महिलाएं मेहनत कर आगे बढ़ती हैं तो उन्हें लोगों की गंदी मानसिकता का किस प्रकार सामना करना पड़ता है। उनकी सच्ची मेहनत और प्रयास को अनदेखा कर किस प्रकार से उनके साथी और समाज उनकी उपलब्धि के गलत मायने ही निकालता है।

संबंधित खबर :

International IFFC Awards: उज्जैन के युवाओं का कमाल, लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को मिला अवॉर्ड

देवांश ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पहले मैंने धार्मिक फिल्मों पर काफी कार्य किया है। लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर प्रथमेश सांजेकर महिला सुरक्षा पर आधारित इस फिल्म की कहानी लेकर मेरे पास पहुंचे तो फिल्म की कहानी पढ़ने के बाद हमने सबसे पहले मुंबई व अन्य बड़े शहरों में होने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और फिल्म में दिखाई जा रही बातों को देखा।

उसके बाद इस सच्चाई से सभी को रूबरू कराने के लिए इस फिल्म को बनाया।

ये भी पढ़ें:

Astronomical Event: आज होती है साल की सबसे लम्बी रात और सबसे छोटा दिन, जाने इसके पीछे का विज्ञान

CG News: नक्सलियों ने किया 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान, यातायात ठप

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी

Top News Today: पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी, LPG सिलेंडर 39.50 रुपए सस्‍ता

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article