Bageshwar Dham: फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण बागेश्वर धाम पहुंचे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले, कहा- ममता बनर्जी डरा रहीं

Bageshwar Dham:फिल्म मेकर जितेंद्र नारायण बागेश्वर धाम पहुंचे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले, कहा- ममता बनर्जी डरा रहीं

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: द डार्क डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल...फिल्म के प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह (वसीम रिजवी ) सोमवार को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने लव जिहाद मदरसा जिहाद और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर एक फिल्म बनाई है। फिल्म में पश्चिम बंगाल के स्याह पक्ष को उजागर करती है।
यहां बता दें, जितेंद्र नारायण सिंह (वसीम रिजवी) यूपी वक्फ बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं।

'टीएमसी के गुंडे हिंदुओं पर कर रहे अत्याचार'

पं. धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) से मुलाकात के दौरान जितेंद्र ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें डरा रही हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के टीएमसी के गुंडे हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं और कानून को अपने हाथ में लेकर नंगा नाच कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। जब हमारी फिल्म रिलीज होने के लिए ऑन बोर्ड हुई तो उन्होंने हमें 18 अगस्त को कोलकाता पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस भेजा। वो हमें डराने की कोशिश कर रही हैं ताकि फिल्म रिलीज ना हो सके। उन्होंने बताया कि सीएम ममता बनर्जी जानती हैं कि अगर फिल्म रिलीज हो गई तो उनकी काली छाया में दबा सच सबके सामने उजागर हो जाएगा।

ममता बनर्जी पर लगाए ये आरोप

जितेंद्र ने कहा कि फिल्म को देखकर समझ में आएगा कि भारत किस तरीके से खतरे में फंस चुका है और उस खतरे में हिंदुस्तान को फंसाने वाली ममता बनर्जी ही हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल से रोहिंग्या की फर्जी एंट्री होती है और वहीं से उनके फर्जी आधार कार्ड बनते हैं। फर्जी आधार कार्ड बनाकर वह पूरे देश में फैल रहे हैं।

publive-image

लो बजट की फिल्म 'द डार्क डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'

जितेंद्र ने बताया कि फिल्म का बजट सिर्फ 5 करोड़ रुपए है। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर वो खुद हैं। निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है। मुख्य भूमिकाएं यजुर मारवाह, अर्शिन मेहता, रामेंद्र चक्रवर्ती, गौरी शंकर, अवध अश्विनी और आशीष कुमार ने निभाई हैं। फिल्म के ये कलाकार भी बागेश्वर धाम पहुंचे और धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) से मिले।

[caption id="attachment_626760" align="alignnone" width="587"]publive-image फिल्म 'द डार्क डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के पोस्टर जो बागेश्वर धाम में लगाए गए।[/caption]

फिल्म प्रमोशन का अनोखा तरीका आजमाया

जितेंद्र नारायण सिंह इससे पहले चित्रकूट जाकर रामभद्राचार्यजी से मिल चुके हैं। उनका कहना है कि वो फिल्म रिलीज होने से पहले संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि, ये उनके फिल्म प्रमोशन का अनोखा तरीका ही है। ज्यादातर सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान टीवी शो या क्रिकेट मैचों का सहारा लेते हैं, लेकिन जितेंद्र ने फिल्म के मूड और सेंटिमेंट को ध्यान में रखते हुए इसकी हार्डकोर हिंदुत्व पब्लिसिटी का तरीका आजमाया है।

ये भी पढ़ेंIndore News: इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल में अब कबूतर घुसा, पहले डॉग-चूहे भी दिखाई दे चुके हैं, सोशल मीडिया मैनेजमेंट खूब हो रहा ट्रोल

फिल्म को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्या बोले?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) को जितेंद्र ने फिल्म के बारे में विस्तार से बताया और इसका ट्रेलर भी दिखाया। इसके बाद पं. शास्त्री (Bageshwar Dham) ने कहा कि ये फिल्म संवेदनशील मुद्दों को बहुत हिम्मत से उठाती है। अगर हिंदू बेटियां इस फिल्म को देखें तो हम यकीन से कह सकते हैं कि वो लव जिहाद से भी आगे की चीज देखकर हैरान रह जाएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article