फिल्म करण-अर्जुन में इन दोनों भाइयों की होनी थी कास्टिंग, इस वजह से नहीं बन सकी बात

Karan-Arjun: भारतीय सिनेमा में कई फिल्में ऐसी बनीं जो न सिर्फ अपनी कहानी बल्कि इसके किरदारों और डायलॉग्स की वजह से भी हमेशा चर्चा में रही हैं।

फिल्म करण-अर्जुन में इन दोनों भाइयों की होनी थी कास्टिंग, इस वजह से नहीं बन सकी बात

Karan-Arjun: भारतीय सिनेमा में कई फिल्में ऐसी बनीं जो न सिर्फ अपनी कहानी बल्कि इसके किरदारों और डायलॉग्स की वजह से भी हमेशा चर्चा में रही हैं।

एक ऐसी ही फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई, फिल्म का नाम था ‘करण-अर्जुन’।

सलमान खान और शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

ये सुपरहिट फिल्म इन दोनों ही अभिनेताओं के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।

लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि सलमान खान और शाहरुख खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे।

सनी देओल को सुनाई थी फिल्म की कहानी

फिल्म करण-अर्जुन (Karan-Arjun) के निर्देशक राकेश रोशन ने फिल्म के लिए सबसे पहले दो सगे भाइयों को साइन करने का मन बनाया था।

वह चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में भाइयों का किरदार शानदार प्रभाव पैदा करे, जिसके लिए भूमिका वास्तव में भाइयों की जोड़ी ही निभाए।

राकेश रोशन इस फिल्म के लिए पहले सनी देओल और भाई बॉबी देओल को साइन करना चाहते थे।

निर्देशक राकेश रोशन ने फिल्म की कहानी सनी देओल को सुनाई भी थी और वह उन्हें पसंद आई लेकिन जब उन्हें ये बात बताई गई कि फिल्म में राकेश बॉबी देओल को भी साइन करना चाहते हैं, तो सनी ने इस फिल्म से दूरी बना ली।  ऐसा कहा जाता है कि इसकी वजह थी भाई को लेकर सनी देओल की चिंता।

सनी देओल ने इस वजह से नहीं की फिल्म

बात ये थी कि  उस समय बॉबी देओल अपनी पहली फिल्म बरसात की शूटिंग में व्यस्त थे।

अभिनेता बॉबी को स्टार की तरह लॉन्च करने के लिए फिल्म उन्हें केंद्र कर बनाई जा रही थी। ऐसे में सनी ये नहीं चाहते कि करण-अर्जुन (Karan-Arjun) के साथ बॉबी बॉलीवुड में एंट्री करें।

अगर बॉबी इस फिल्म में काम करते तो वो एक साइड हीरो के तौर पर नजर आते, जो सनी चाहते थे।

अभिनेता सनी देओल के पीछे हटने के बाद फिल्म के निर्देशक रोशन ने सलमान खान और शाहरुख खान को फिल्म के लिए साइन किया और ये फिल्म सुपरहिट हो गई।

फिल्म में सलमान और शाहरुख के साथ राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।

ये भी पढ़ें:

Manipur School Closed: 8 जुलाई तक बंद रहेंगे राज्य में सभी स्कूल, थम नहीं रहा हिंसा का कहर

आज का मुद्दा: सियासत का ‘वोट’ प्लान, स्कीम पर होगा 23 का घमासान!

भोपाल में मदुरई के व्यापारी से फिल्मी अंदाज में लूट, क्राइम ब्रांच दे रही दबिश

Pooja Hegde: टॉप एक्ट्रेसेज को ऐसे देती है टक्कर, जानें अदाकारा की खूबसूरती का राज

UP News: पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा पेंशन ले रही थी पत्नी, ऐसे आया सच सामने

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article