Film Bageshwar Dham : फिल्मों में नजर आएंगे बागेश्वर धाम, बनेगी फिल्म, हुआ बड़ा ऐलान

Film Bageshwar Dham : फिल्मों में नजर आएंगे बागेश्वर धाम, बनेगी फिल्म, हुआ बड़ा ऐलान film-bageshwar-dham-film-will-be-made-on-bageshwar-dham-sarkar-vkj

Film Bageshwar Dham : फिल्मों में नजर आएंगे बागेश्वर धाम, बनेगी फिल्म, हुआ बड़ा ऐलान

Film Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम आज के समय में वो नाम है जिसे देश ही नही अब दुनिया भी जानने लगी है। बागेश्वर सरकार किसी पहचान की मौहताज नहीं है। अपनी दिव्य शक्तियां और उनके चमत्कार को लेकर आज बागेश्वर धाम के पड़ित धीरेन्द्र शास्त्री देश के सबसे बड़े संतों में शुमार हो गए है। बागेश्वर धाम के प्रति लोगों की आस्था ऐसी जागी है की अब बॉलवुड भी उनके सामने नतमस्तक हो गया है। हल ही में मशहूर फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह ने ऐलान किया है कि वह अब बागेश्वर धाम सरकार पर फिल्म बनाने जा रहे है।

फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह ने कहा है कि वह सिनेमा के जरिए देश में धार्मिक महत्ता, समाज के कार्य, और मानवतावादी फैलाना चाहते है। इसलिए उन्होंने बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। अभय प्रताप खुद फिल्म के निर्देशक और फिल्म के लेखक रहेंगे। यह फिल्म एपीएस पिक्चर्स द्वारा बनाई जाएगी।

MP/UP में होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म के टाइटल की बात करे तो फिल्म का टाइटल बागेश्वर धाम ही चुना गया है। टाइटल को रजिस्टर भी करा लिया गया है। फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू कर दी जाएगी। फिल्म रिलीज की बात करे तो उन्होंने कहा है कि फिल्म इसी साल दशहरा पर देशभर के सिनेमाघरों में लाने की तैयारी की जा रही है। आपको यह भी बता दें कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश और यूपी में की जाएगी।

कौन होंगे कलाकार?

बागेश्वर धाम फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कहा है कि मैं अभी इस पर कोई बात नहीं कर सकता, हमारी बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकारों से बातचीत चल रही हैं। जैसे ही नाम फाइनल होंगे, हम इसकी घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article