Indore News: फिल्म एक्टर सोनू सूद शुरू करेंगे राजनीति का सफर!

इंदौर। Indore News:  फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्ती एक्टर सोनू सूद राजनीति का सफर शुरू कर सकते हैं। राजनीति में आने के एक सवाल पर फिल्म एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि वक्त आएगा तो राजनीति में भी आ सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति के बाहर रहकर भी की समाज सेवा की जा सकती है।

Indore News: फिल्म एक्टर सोनू सूद शुरू करेंगे राजनीति का सफर!

इंदौर। Indore News:  फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्ती एक्टर सोनू सूद राजनीति का सफर शुरू कर सकते हैं। राजनीति में आने के एक सवाल पर फिल्म एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि वक्त आएगा तो राजनीति में भी आ सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति के बाहर रहकर भी की समाज सेवा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-Pamela Chopra: पामेला और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की अरेंज मैरिज वाली “लव स्टोरी”

इंदौर में अपनापन आज भी वैसा ही

एक्टर सोनू सूद इंदौर में एक प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजनीति में आने को लेकर यह बयान दिया। सोनू सूद ने कहा है कि इंदौर का इंफ्रास्ट्रक्चर बदल गया है, लेकिन लोगों का अपनापन आज भी वैसा ही है, वहीं इस शहर को विशेष बनाता है।

यह भी पढ़े- Amritpal Singh Wife Kirandeep: लंदन भागने के फिराक में थी किरणदीप ! अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रोका

मैंने इंदौर में ही स्कूटर चलाना सीखा

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने यह भी कहा कि अभी राजनीति की कोई मंशा नहीं है। मैं जिस इंडस्ट्री में हूं वहीं से समाज सेवा कर सकता हूं। सोनू सूद ने अपनी पुरानी बातें शेयर करते हुए कहा कि मैंने इंदौर में ही स्कूटर चलाना सीखा है। यहां से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं।

इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता

सोनू सूद ने कहा है कि इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता है। इंदौर मुझे अपना घर ही लगता है, मेरी जमीन जायदाद भी इंदौर में है। मेरे रिश्तेदार भी यहां रहते हैं। मेरा इस शहर के साथ बड़ा ही इमोशनल कनेक्शन है। मेरे पिता 56 दुकान, सराफा और पलासिया मुझे ले जाते थे।

यह भी पढ़े- Sudan Conflict: सूडान में आसमान से बरस रही मौत! भोपाल का युवक फसा, पीएम से मदद की गुहार

सांसद शंकर लालवानी ने किया स्वागत

सोनू सूद के राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच सांसद शंकर लालवानी ने उनका स्वागत किया। कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। जो लोग अच्छा काम कर रहें हैं, उनका स्वागत है। लालवानी ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। जहां से वे (सोनू सूद) चुनाव लड़ना चाहें, वहां से लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े- Sambalpur Violence Internet Service: 22 अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी निलंबित ! हनुमान जयंती के बाद से मचा बवाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article