Interesting Facts: गर्मी में अपनी गाड़ी की फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा? जानिए सच्चाई

Interesting Facts: गर्मी में अपनी गाड़ी की फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा? जानिए सच्चाई Interesting Facts: Filling the fuel tank of your car in summer is fatal? know the truth

Interesting Facts: गर्मी में अपनी गाड़ी की फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा? जानिए सच्चाई

Interesting Facts: भारत के कई हिस्सों में गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में अपनी कार में फ्यूल डालने को लेकर एक दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गर्मी के मौसम में अपनी कार में फ्यूल टैंक को पूरा भर लेना जानलेवा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा शेयर किए गए एक नोटिस में दावा किया गया है कि आपकी कार के फ्यूल टैंक को पूरी तरह से भरने से गर्मी के समय में घातक विस्फोट हो सकता है। इसलिए, इसे पूरी क्षमता से थोड़ा कम भरा जाना चाहिए।

Wrestlers’ Protest: पहलवानों का धरना जारी, जानिए रेसलर्स और WFI चीफ के बीच विवाद

वायरल हो रहे नोटिस में कहा गया है, “इंडियन ऑयल चेतावनी: आने वाले दिनों में तापमान बढ़ना तय है, इसलिए अपने वाहन में अधिकतम सीमा तक पेट्रोल न भरें। इससे फ्यूल टैंक में विस्फोट हो सकता है। कृपया अपने वाहन में आधा टैंक फ्यूल भरें और हवा के लिए जगह रखें। इस हफ्ते पांच धमाके सबसे ज्यादा पेट्रोल भरने की वजह से हुए हैं। कृपया पेट्रोल की टंकी को दिन में एक बार खोलकर अंदर जमा हुई गैस को बाहर आने दें। नोट: इस संदेश को अपने परिवार के सदस्यों और अन्य सभी को भेजें, ताकि लोग इस दुर्घटना से बच सकें। धन्यवाद"

वायरल ट्विटर नोटिस को खारिज करते हुए, इंडियन ऑयल ने फेक खबर पर जवाब देते हुए कहा, “#IndianOil की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा। सर्दियों या गर्मी के बावजूद टैंक के अधिकतम सीमा तक गाड़ियों में फ्यूल भरना पूरी तरह से सुरक्षित है।

IPL 2023: कुछ मैचों से ब्रेक ले रोहित शर्मा, मुंबई की लगातार दूसरी हार पर भारतीय दिग्गज ने दी सलाह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article