हाइलाइट्स
-
कार में टक्कर मारने पर शुरू हुआ विवाद
-
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
-
तीन को आसपास के लोगों ने पकड़ा
Raipur CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में सोमवार की रात एक बिल्डर के घर आधा दर्जन से ज्यादा युवक घुस गए। छह से ज्यादा युवकों ने परिवार वालों के साथ लाठी-डंडों और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
चीखपुकार मची तो आसपास के लोग बीच-बचाव (Raipur CG News) के लिए पहुंचे तो यहां से आरोपी भाग निकले। इस घटना की सूचना जब जैन समाज के लोगों को मिली तो वे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
3 लोगों को किया अरेस्ट
जानकारी मिली है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। उन पर रॉड से जानलेवा हमला (Raipur CG News) किया। ये सारी करतूत बिल्डर के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में युवक बेस बॉल, बैट से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
यहां से शुरू हुआ विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर (Raipur CG News) के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर निवासी ऋषभ बिल्डर के मालिक ऋषभ कटारिया ने शिकायत की है।
शिकायत में जानकारी दी कि सोमवार को उनके भतीजे का बर्थडे था। इसके चलते घर में कई रिश्तेदार आए थे। मेहमानों की कारें यहां खड़ी हुई थीं।
शाम को एक बुलेट सवार ने बाहर खड़ी दो कारों को ठोकर मार दी थी। आवाज सुनकर सभी बाहर की ओर दौड़े। बाहर देखा तो बुलेट सवार युवक नीचे गिरा पड़ा था, जिसे हमने उठाया।
युवक ने दोस्तों को बुलाया
कार में ठोकर मारने (Raipur CG News) पर बुलेट सवार युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम मोक्ष राय बताया। जब युवक से अपने पेरेंट्स को बुलाने को कहा तो उसने अपने दोस्तों को फोन कर दिया।
इस पर लगभग 10 मिनट बाद ही 6 से ज्यादा युवक आए और बातचीत करने की बजाय मारपीट शुरू कर दी।
गिरफ्तारी व और कार्रवाई की मांग
बदमाशों ने बिल्डर (Raipur CG News) के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार कोतवाली थाने गया। जहां थोड़ी देर बाद ही भीड़ जमा हो गई।
जैन समाज के लोगों ने आरोपियों को अरेस्ट करने और सख्त एक्शन लेने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सच में छत्तीसगढ़ में दो हजार के 100 करोड़ से ज्यादा नोट अभी भी हैं? आपके पास हैं तो यहां करें जमा
आसपास के लोगों ने तीन को पकड़ा
जानकारी मिली है कि लड़के मारपीट (Raipur CG News) कर रहे थे। तभी आसपड़ोस के लोग चीखपुकार सुनकर आए। तभी ये छह युवक भागने लगी।
इनमें से तीन लोगों को लोगों ने पकड़ लिया। इसके अलावा अन्य साथी भाग निकलने में कामयाब हुए। इन्होंने अपना नाम मोक्ष राय, राजदीप आर्य और संजू भारती बताया है।
देर रात पुलिस ने FIR दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC- 2023 की धारा 281, 191(2), 191(3), 333, 296,351, 115 (2), 324(4), 324(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।