MP Bhopal Fight Cancelled: 26 सितंबर से बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट हो जाएगी बंद ! 5 जून से हुई थी सेवा शुरू

हवाई यात्रियों को अलायंस एयर ने बड़ा झटका दिया है जिसमें विमानन कंपनी ने बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट को बंद का बड़ा फैसला लिया है।

MP Bhopal Fight Cancelled: 26 सितंबर से बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट हो जाएगी बंद !  5 जून से हुई थी सेवा शुरू

भोपाल । Fight Cancelled इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हवाई यात्रियों को अलायंस एयर ने बड़ा झटका दिया है जिसमें विमानन कंपनी ने बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट को बंद का बड़ा फैसला लिया है जी हां बताते चलें कि, 26 सितंबर के बाद से फ्लाइट की बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

यात्रियों की कमी है इसकी वजह

आपको बताते चलें कि, पांच जून इस विमानन सेवा को शुरू किया गया था जिसके बाद से अब यात्रियों की कमी की वजह से इस फ्लाइट को बंद करने का फैसला किया गया है। इस प्रकार फ्लाइट के बंद होने से परेशान लोगों ने कहा कि, जून में ही भोपाल बिलासपुर फ्लाइट की सुविधा शुरू की गई थी। तब पहले महीने में यात्री भी पर्याप्त मिल रहे थे। मानसून और पितर पक्ष होने के कारण जरूर यात्रियों की संख्या घटी है। लेकिन इसकी वजह से फ्लाइट को बंद किया जा रहा है जो बिल्कुल ठीक नहीं है।

इस फ्लाइट के समय में हुआ बदलाव

आपको बताते चलें कि, भोपाल फ्लाइट को बंद करने के बाद नई दिल्ली - जबलपुर बिलासपुर फ्लाइट के समय में बदलाव हुआ है...यह फ्लाइट 26 सितंबर से जबलपुर से सुबह 11.35 पर आने के बाद 11.50 पर जबलपुर के लिए वापस रवाना हो जाएगी...एक तरफ यात्री लंबे समय से महानगरों के बीच हवाई सेवा की मांग कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article