Fight Between Police And Army: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों पर पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 जवानों पर हत्या की कोशिश की FIR है। 28 मई की रात को कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में पुलिस और सेना के बीच मारपीट हुई थी।
पुलिस स्टेशन क्यों आए थे जवान
कुपवाड़ा पुलिस ने एक ड्रग केस में 160 टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान से पूछताछ की थी। इससे सेना के अधिकारी नाराज हो गए। वे बड़ी संख्या में हथियारों के साथ पुलिस स्टेशन में आए। उनके साथ सीनियर अधिकारी भी थे।
पुलिस का सेना के जवानों पर आरोप
पुलिस का आरोप है कि आर्मी के ग्रुप की अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल कर रहे थे। ये तीनों जबरदस्ती पुलिस स्टेशन के अंदर आए। वहां मौजूद कर्मचारियों पर जवानों ने राइफल बट, लाठी और लातों से हमला किया। FIR के मुताबिक जवानों ने घायल पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीने और एक पुलिसवाले को किडनैप करके फरार हो गए। पुलिस ने फौरन एक्शन लेकर पुलिसकर्मी को छुड़ाया और कानूनी कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें: Narendra Modi in Meditation: प्रधानमंत्री का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान शुरू, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे
डिफेंस प्रवक्ता ने क्या कहा ?
श्रीनगर के डिफेंस प्रवक्ता ने इस घटना को बेहद मामूली बताया। उन्होंने कहा कि पुलिसवालों के साथ मारपीट की रिपोर्ट गलत है। पुलिस और टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के बीच ऑपरेशन मामले को लेकर छोटा-सा विवाद हुआ था। इसे दोनों पक्षों ने शांति से सुलझा लिया है।